Today Breaking News

गाजीपुर में प्राथमिक विद्यालय परिसर में युवक की सिर कूंचकर हत्या, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा कोतवाली के राम बन आंखड़ा के सूखे हुए 40 फुट गहरे कुएं में एक युवक की सिरकुंची लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान शिवरामपुर गांव निवासी विशाल यादव (22) पुत्र पारस यादव के रूप में हुई है। आज सुबह बकरी चराने गई महिलाओं ने खून के धब्बे को देखा, जिससे मालूम हुआ कि लाश को घसीटते हुए कुएं में डाला गया है।
वहीं सूचना पर खोजबीन कर रहे परिजन पहुंचकर दहाड़े मारकर बिलखने लगे। जिसके बाद कोतवाली तारावती पुलिस ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे शव को कुएं से बाहर निकालकर परिजनों और भीड़ को संभालते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।

मृतक विशाल दो भाइयों में बड़ा था। जो शुक्रवार की देर शाम भुड़कुड़ा बाजार से घर की आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर घर पहुंचा। लगभग 9:00 बजे घर के बगल में ही बच्चों द्वारा बाटी चोखा बनाया जा रहा था, इसी दौरान विशाल पहुंचा और खाने का जिक्र किया। तभी उसने कहा कि अभी शौच करके आते हैं। उसी दौरान किसी का फोन आया और फोन पर बात करते हुए दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचा। इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय पर विशाल की निर्मम तरीके से हत्या करने की बात परिजनों द्वारा कही जा रही है।

प्राथमिक विद्यालय के शौचालय के गड्ढे में सिर के कुछ टुकड़े और विद्यालय के मेढ़ी पर 20 मीटर तक खून के छीटे लगे हुए थे। विद्यालय के पास से स्टील का राड , कुदार का वेट, आरओ और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल और बैठने के लिए एक प्लास्टिक भी मौके पर बरामद हुई है।

घटना के दिन रात 9:30 बजे विशाल घर नहीं लौटा तो मृतक की मां न्यासी देवी खोजने लगी। रात में पता नहीं चला तो परिजन ग्राम प्रधान के घर पर भी गए और उनसे कहा कि विशाल कहीं मिल नहीं रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस उठा ले गई है। जिसके बाद रात में नंदगंज शादियाबाद भुड़कुरा की पुलिस भी खोजने लगी। लगभग 1 सप्ताह पूर्व अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ भुड़कुड़ा पुलिस जेल भेजी थी। वह 5 दिन पूर्व जमानत के बाद बाहर आया था।
मृतक विशाल यादव की फाइल फोटो।
आज सुबह गांव की महिलाएं बकरी चराने गई, तो खून के छीटे प्राथमिक विद्यालय से लेकर 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक पुरानी कुएं के पास तक थी। जहां शव कुएं में अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सहित फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर खून के धब्बे सहित अन्य बिंदुओं का बिसरा लैब के लिए ले गई।

इस घटना में दोपहर 1:00 बजे के करीब पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे और बारीकी से घटनास्थल का जांच किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू हुए कहा कि विशाल का कुएं में शव मिला है, जिसके सिर कुंची हुई थी, मृतक के पिता द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विशाल के ऊपर एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। हाल ही में जेल गया था, जहां जमानत पर घर लौटा था। फिलहाल क्राइम ब्रांच सहित कई टीम को लगाया गया है। जांच की जा रही है, घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

घटना के बाद मृतक की मां न्यासी देवी, पिता पारस यादव, छोटा भाई विकास, बहन बेबी का का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां न्यासी देवी रोते बिलखते कह रही हैं कि मेरा लालवा कहां चला गया और अपनी शादी माता-पिता के कहने पर करने के लिए कहता था। वह गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव की तैयारियों में जुटा था।
'