Today Breaking News

गाजीपुर में प्रचंड गर्मी से ट्रांसफॉर्मर हुआ हीट...लगा कूलर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में नगर सहित भीषण गर्मी एवं हीट वेव के चलते जहां चारों तरफ तबाही मची है। वहीं विद्युत व्यवस्था सुचारु चलाने में भी काफी दिक्कत आ रही है। लोगों का सुबह आठ बजे के बाद घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है। पावर हाउस या अन्य जगह लगे ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही है।
मां कामाख्या एवं बारा सब स्टेशन में लगे ट्रांसफॉर्मर ओवर हीटिंग के चलते बंद कर घंटों पानी डालकर ठंडा करना पड़ा। इस संबंध में मां कामाख्या धाम सब स्टेशन के जेई राम प्रवेश चौहान ने बताया कि प्रचंड गर्मी एवं ओवर लोड के चलते सुबह 10.30 बजे सब स्टेशन का 5 एमवी का ट्रांसफॉर्मर ओवर हीट हो गया। जिससे तत्काल सप्लाई बंद करना पड़ा। हमारे कर्मचारी शम्भू यादव, पवन सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, गुड्डू गुप्ता, बीरबल, संदीप, अजीत, दिनेश आदि ने ट्रांसफॉर्मर घंटों पानी डालकर ठंडा किया गया। सब सामान्य होने के बाद 12.15 पर पुनः सप्लाई शुरू की गई। यही स्थिति बारा सब स्टेशन की भी रही।
'