Today Breaking News

गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन में पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सातवें चरण के मतदान को लेकर गाजीपुर में नामांकन प्रक्रिया चौथे दिन भी जारी रही। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारसनाथ राय ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे।

इस दौरान नामांकन स्थल के आस-पास व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर नामांकन स्थल की तरफ आने वाले वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। बता दें कि गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है और 4 जून को रिजल्ट आना है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्लेन से अंधऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पर राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, भाजपा नेता अभिनव सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला जिला कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर व्यापारी हो या आम आदमी हो सभी बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं। एक समय में उत्तर प्रदेश माफिया और आतंक का पर्याय हुआ करता था। यहां पर वसूली गैंग हावी रहा करते थे। जिस प्रकार से सपा और बसपा की सरकारों में लोगों ने देखा है, आज यह चीजें समाप्त हो गई है। आज यहां कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे उत्तम है, उत्तम प्रदेश में उत्तम स्थिति हो गई है।

वोटिंग परसेंटेज कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं उन लोगों ने आगे आकर मतदान किया है। विपक्ष हताशा और निराशा में है, उनके मतदाता बाहर निकले ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तीन चरणों में हम 200 से ऊपर जा चुके हैं 400 के पार जरूर होंगे।

मालूम हो कि गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि भाजपा से पारसनाथ राय और बसपा से डॉक्टर उमेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही जिले की सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है।
'