Today Breaking News

गाजीपुर में दो पक्षों में मारपीट, पांच के खिलाफ FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी सलाउद्दीन ने रविवार को थाना में तहरीर देकर विपक्षियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमीद, वसीरुद्दीन, नसीम, एजाज और आजाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित सलाउद्दीन ने बताया कि रविवार की रात में मेरे पिता मो हफीज दरवाजे पर बैठे थे। इसी दरम्यान लोहे का रॉड लेकर विपक्षी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिसमें मेरे पिता के सिर पर रॉड लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद हम लोग उनको बचाने के लिए दौड़े तो विपक्षी हम लोगों को भी मारने लगे। जिससे मुझे व शहजाद, सजाउद्दीन को काफी चोटे आई हैं।

झगड़े की वजह पिछले वर्ष मुहर्रम में हुआ विवाद है। जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ था। मेरे छोटे भाई जलाउद्दीन और मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई है। निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर पांच के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
'