गाजीपुर में मुख्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी अनंत लाल ज्ञानी ने जमानिया विधानसभा के बिहार से सटे बार्डर व विधानसभा के 40 मतदान केंद्र, बैरियर तथा पिकेट का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वहीं लटिया स्थित अशोक स्तंभ का भी जायजा लिया।
बता दें कि प्रेक्षक अनंत लाल ज्ञानी ने एसडीएम जमानिया अभिषेक कुमार संग सब्बलपुर, हरपुर,हेतिमपुर,कस्बा बालिका विद्यालय सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। कहा कि मतदान के दिन आने वाले सभी मतदाताओं को एक वोटर फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा। वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों पर विशेष नजर रखी जाए।
इसके बाद प्रेक्षक ने बिहार सीमा से सटे बारा, करमहरी, देहुढी, चक्का बांध व तलाशपुर बॉर्डर का पुल पर बने बैरियर का भी निरीक्षण किया। तैनात पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यहां विशेष चौकसी बरती जाए। जनपद में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराना प्राथमिकता है। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, तहसीलदार रामजी, सीओ अनूप कुमार सिंह, कोतवाल शायमजी यादव, बीईओ सुरेंद्र पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।