CM योगी का आजमगढ़ दौरा, BJP प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताने की करेंगे अपील
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. CM योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शाम 3:40 पर आजमगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील के राजदेपुर मठ के पास भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
आजमगढ़ लोकसभा सीट को लेकर भाजपा काफी गंभीर है। यही कारण है कि आजमगढ़ में लगातार भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री दौरे पर आ रहे हैं। 10 मार्च के बाद चौथे दौर पर आ रहे हैं CM योगी CM योगी का 10 मार्च से लेकर यह चौथा दौरा है। इससे पूर्व 10 मार्च को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ जिले में 782 परियोजनाओं का शुभारंभ करने आए थे उसे समय भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे। इसके साथ ही 16 को आजमगढ़ जिले के दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ योगी आदित्यनाथ दोबारा आए थे।