गाजीपुर में 19 मई को आएंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के लोकसभा चुनावी मैदान में भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में मतदाताओं को साधने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का 19 मई को गाजीपुर में आगमन हो रहा है। वह जंगीपुर विधानसभा के शेखपुर स्थित बगीचे में लोगों को सम्बोधित करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव अंधऊ हवाई अड्डे से सीधे कार्यक्रम स्थल मगई नदी के पार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ग्राम पंचायत शेखपुर बगीचे में पहुंचेंगे और क्षेत्रीय जनता को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने दिया।
कार्यक्रम स्थल का जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर शशिकांत शर्मा, अविनाश सिंह, नीतीश दूबे, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र शर्मा, निखिल राय राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
मालूम हो कि सातवें चरण के तहत गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है। गाजीपुर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी के पारसनाथ राय, सपा के अफजाल अंसारी और बहुजन समाज पार्टी के डॉक्टर उमेश सिंह के बीच दिलचस्प मुकाबला शुरू हो चुका है। सभी दल और उसके नेता अपने प्रत्याशी के प्रचार में जुटे हुए हैं। मोहन यादव के आगमन को यादव वोटर्स को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।