गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान, 178 लोगों पर हुई कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सुरक्षा बल व जीआरपी के संयुक्त टीम द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की धर पकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे बिना टिकट यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल और जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलाने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके तहत प्लेटफार्म व अप डाउन के विभिन्न ट्रेनों में सघन चेकिंग हुआ। इस अभियान में अवैध रूप से समान बेचने, दिव्यांग, महिला बोगी में यात्रा करने तथा धूम्रपान करने के जुर्म में 178 लोग हिरासत में लिए गए। इसके बाद 84,355 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया। इस चेकिंग अभियान मे आरपीएफ, जीआरपी के साथ चेकिंग टीम भी शामिल रही।
इस मौके पर टिकट काउंटर पर यात्रियों का टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगी रही। यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। रोज बिना टिकट के स्टेशन पर सैर-सपाटा करने वाले लोग पकड़े जाने के भय से स्टेशन से गायब रहे।