Today Breaking News

गाजीपुर में दयाशंकर मिश्र बोले- बीजेपी किसानों की सबसे बड़ी हितैषी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर के सिधौना स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किसान चौपाल का आयोजन कर भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। जहां मौजूद आयुष राज्य मंत्री डा दयाशंकर मिश्र ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए केंद्र सरकार को किसानों का हितैषी बताया।
आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार में देश का किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहा है। देश का आर्थिक, सामाजिक, सामरिक और आध्यात्मिक विकास हो रहा है। महाकाल मंदिर, काशी कॉरिडोर, विंध्याचल धाम, अयोध्या धाम सहित हर छोटे बड़े धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि देश के पौराणिक, ऐतिहासिक स्थलों को सजाया संवारा जा रहा है। देश की सेना और सीमाओं को भी सशक्त किया जा रहा है। निशुल्क राशन, ईंधन, आवास और शौचालय बनवाने जैसी योजनाओं से हर जरूरतमंद समृद्ध हो रहा है। पहले गाजीपुर की पहचान माफिया और गरीब जिले में होती थी। आज उस गाजीपुर को भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास की नई गति प्रदान की है।
इस मौके पर मौजूद भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय, रामतेज पांडेय, देवव्रत चौबे, भवानी शरण मिश्रा, अश्वनी पांडेय, कृष्णानंद सिंह, शिवाजी मिश्रा, शर्मा प्रसाद, कमलेश सिंह, बाबूलाल यादव, मिथिलेश दीक्षित, राधाविनोद तिवारी, रामधनी, उपेन्द्रनाथ, विनय, अनुराग, करुणाशंकर, पंकज समेत अन्य मौजूद रहे।
'