गाजीपुर में PM मोदी के आगमन को लेकर रूट डायवर्जन रहेगा लागू , इन वाहनों को मिलेगी छूट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री के गाजीपुर में आगमन को देखते हुए 25 मई को यातायात बंदोबस्त को लेकर व्यापक डायवर्जन किया गया है। शहरी क्षेत्र के बाहर किए गए डायवर्जन में कठवा मोड़ से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा, सभी वाहनों को कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा। जंगीपुर से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा, सभी वाहनों को अरशदपुर मोड़ (हाईवे कट) व कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
वहीं चौकिया मोड़ से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा, महराजगंज हाइवे से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नही जायेगा, फॉक्सगंज आदर्श बाजार से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा और बिलैचिया मोड़ से भी कोई भी भारी वाहन बद्रीचन्द्र पोखरा की तरफ नहीं जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहन व आपातकालीन वाहन पर यह डायवर्जन लागू नहीं होगा।
शहर के आन्तरिक डायवर्जन / यातायात व्यवस्था में हेतिमपुर मोड़ से कोई भी भारी वाहन जैसे बस आदि पुलिस लाइन की तरफ नहीं जायेगा, सैनिक चौराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा। पी०जी० कालेज से कोई भी छोटी व बड़ी वाहन पी0जी0 कालेज से पुलिस लाइन की तरफ नहीं जायेगी, नॉरकोटिक्स चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगा। आर०टी०आई० चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगा।
वहीं विकास भवन चौराहा से कोई भी वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगा, खजुरिया तिराहा से कोई नी वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगा। सैनिक चौराहा से कोई भी भारी वाहन आर०टी०आई० चौराहे की तरफ नहीं जायेगा, काली माता मन्दिर (पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पीछे) से कोई भी वाहन नारकोटिक्स चौराहे की तरफ नहीं जायेगा, दुर्गा मन्दिर गोरा बाजार से कोई भी वाहन गोरा बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जायेगा।
हनुमान मन्दिर गोरा बाजार से कोई भी वाहन गोरा बजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जायेगा, हनुमान मन्दिर सरैया पुलिस लाइन के बगल से कोई भी वाहन पुलिस लाइन की तरफ नहीं जायेगा, विशेश्वरगंज चौराहा से कोई भी भारी वाहन अफीम फैक्ट्री / पुलिस आफिस की तरफ नहीं जायेगा, लंका की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
लंका तिराहा से काई भी भारी वाहन सांसद तिराहे की तरफ नहीं जायेगा, लंका मैदान की तरफ मोड़ दिया जायेगा। बड़ी बाग चुंगी से कोई भी भारी वाहन सिंचाई विभाग की तरफ नहीं जायेगा , पार्किंग की तरफ मोड़ दी जायेगा। बता दें कि डायवर्जन आपातकालीन वाहन पर लागू नहीं होगा। शहर के अन्दर किसी भी तरह के ट्रकों का प्रवेश वर्जित रहेगा।