Today Breaking News

गाजीपुर की बेटी चांदनी​​​​​​​ ने किया जिले का नाम रोशन...नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के फूल्ली गांव निवासी युवा खिलाड़ी चांदनी गुप्ता ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पुणे में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में चांदनी गुप्ता ने 42 किलो भार वर्ग प्वाइंट फाइट में वेस्ट बंगाल और महाराष्ट्र को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल किया।
बता दें कि किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा 90 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग पुणे महाराष्ट्र के लिए हुआ, जिसमें पूरे गाजीपुर से चांदनी गुप्ता को राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर बालिका वर्ग में चयनित किया गया। क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी गोलू गुप्ता की पुत्री चांदनी गुप्ता सनबीम स्कूल दिलदारनगर की छात्रा है, जो अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से लगातार अपने क्षेत्र के साथ अपने माता पिता और स्कूल की नाम रौशन करती आ रही है।

पुणे में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में देश के कोने कोने से 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें उत्तर प्रदेश से प्रतिभाग करते हुए चांदनी गुप्ता ने 42 किलो भार वर्ग प्वाइंट फाइट में वेस्ट बंगाल और महाराष्ट्र को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की।

आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर चांदनी को सम्मानित किया जाएगा और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी। चांदनी गुप्ता अपने गांव फुल्ली के कृष्णा फाइट क्लब में पिछले 2 साल से प्रैक्टिस कर रही है और अपने दमदार प्रदर्शन से लगातार क्षेत्र का नाम रौशन कर है । कोच निजामुद्दीन राइनी ने बताया की चांदनी गुप्ता बहुत ही अनुशासित, लगनशील एवं मेहनती खिलाड़ी है। उत्तर प्रदेश की पूरी टीम किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव अरविंद सेरवालिया और उत्तर प्रदेश के सहसचिव निलेश कुमार यादव के देख रेख में गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया।
'