Today Breaking News

गाजीपुर में BLO के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, नायब तहसील ने तहरीर देकर दर्ज कराई FIR

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने पर बीएलओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। मालूम हो कि एक दिन पहले भी चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर 8 अधिकारियों पर FIR दर्ज कराई गई थी।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गाजीपुर में भाग संख्या 85 प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन मध्य छोर थाना बहरियाबाद के मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में लालचन्द्र यादव, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बक्शूपुर की ड्यूटी लगाई गई थी।

जिन्हें पूर्व में घर-घर जाकर फॉर्म 6, 7, 8 प्राप्त करने हेतु कई बार सुपरवाईजर द्वारा निर्देशित किया गया था। परन्तु बार-बार पत्र/ मौखिक चेतावनी देने के बाद भी वर्तमान समय में बीएलओ लालचन्द्र यादव द्वारा अपने आवंटित बूथ से सम्बन्धित निर्वाचन कार्य नहीं किया गया। जिस पर विवेकानन्द सिंह, नायब तहसीलदार /AERO विधान सभा जखनियां द्वारा थाना बहरियाबाद में तहरीर देते हुए बीएलओ लालचन्द्र यादव के विरुद्ध धारा 134 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

मालूम हो कि एक दिन पूर्व चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले आठ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। गैर जिम्मेदार और लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार हो रही विधिक कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में जुटा हुआ है। गाजीपुर में आगामी 1 जून को मतदान होना है, जबकि मतगणना 4 जून को कराई जाएगी।

'