Today Breaking News

सेहरा चढ़ाने जा रहे सरयू नदी में 13 लोगों से भरी नाव डूबी, 1 महिला की मौत, 2 लापता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बड़हलगंज के मदरहां घाट पर सरयू नदी में एक नाव डूब गई। नाव में कुल 13 लोग सवार थे। जिसमें से नाविक सहित तीन महिला डूब गईं। जब कि, 10 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। डूबने वाले में एक महिला की लाश मिली है। वहीं, नाविक और दो अन्य महिला की तलाश जारी है।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब नाव पर सवार सभी लोग सेहरा चढ़ाने नदी के पार जा रहे थे। नदी की बीच धारा में पहुंचते ही नाव में पानी भरना शुरू हो गया। जिसके के बाद देखते ही देखते पूरी नाव सरयू नदी में समा गई। सूचना पर पहुंची बड़हलगंज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू करा दी है। वहीं, बचाए गए 8 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए बड़हलगंज ले जाया गया है।

दरअसल, बड़लहगंज के मदरहां गांव के रहने वाले अजय साहनी की 28 अप्रैल को आजमगढ़ के अजमतगढ़ में शादी हुई है। शादी के बाद सेहरा चढ़ाने की परिवार वालों ने मनौती मान रखी थी। रविवार को घर और गांव के साथ ही रिश्तेदारी में आई महिलाएं और पुरुष मदरहां घाट पर मनौती पूरी करने पहुंचे। नदी के इस तरफ सेहरा चढ़ाने के बाद दूसरी तरफ चढ़ाने के लिए नाव से वे लोग जा रहे थे।

मदरहां गांव के अच्छेलाल साहनी का बेटा 19 साल का शिवम नाव चला रहा था। उस पर करीब 13 लोग सवार हो गए थे। वापस आते समय तेज हवा की वजह से नाव नदी की बीच धारा में जैसे ही पहुंची डूबने लगी। नाव में कहीं से पानी भरने लगा। यह देख नाव में सवार लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। देखते देखते पूरी नाव सरयू नदी में समा गई।

उधर, चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने नाव में सवार लोगों को बचाना नदी में कूद गए। बताया जा रहा है कि घाट पर मौजूद लोगों ने नाव में सवार 8 लोगों को बचा लिया। हालांकि, नाविक शिवम सहित तीन लोग पानी में डूब गए। डूबने वालों में शिवम के अलावा दूल्हे अजय साहनी की भाभी सविता देवी (35) पत्नी हरिश्चंद्र साहनी और रिश्तेदारी में आई महिला चिंता देवी पत्नी हरी साहनी शामिल है।

ग्रामीणों ने सविता देवी का शव बरामद कर लिया है। जबकि, अभी दो लापता हैं। सविता देवी तीन बच्चों की मां थी। सबसे बड़ा सात साल का बेटा कुंज है तो वहीं 5 साल की बेटी दिव्या और एक 6 महीने का बेटा है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम छा गया है। वहीं, परिवार में कोहराम मच गया है।

घटना की सूचना पाकर डीएम कृष्णा करुणेश, प्रभारी SSP/SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, SDM केशरी नंदन तिवारी, तहसीलदार बृज मोहन शुक्ल समेत पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। फिलहाल SDRF की टीम मौके पर पहुंच के लापता की तलाश कर रही है रही है।
नाव में यह लोग थे सवार
सविता देवी (35) पत्नी हरिश्चंद्र साहनी (मृतका)
शिवम उर्फ गोलू (19) पुत्र अक्षयलाल (लापता नाविक)
चिंता देवी (38) पत्नी हरी साहनी (लापता)
लीला (45) पत्नी सुबाष (बचाई गई)
रेखा (35) पत्नी रामभवन (बचाई गई)
रूगदी (45) पत्नी अनिल (बचाई गई महिला)
कमलेश (35) पुत्र जोगिंद्र (बचाए गए)
दिव्या (6) पुत्री कमलेश (बचाई गई)
गुड्डी देवी (45) पत्नी देवी नारायण (बचाई गई)
अजय (26) पुत्र गोविंद (बचाए गए)
भारती (26) पत्नी अजय (बचाई गई)
रामचंदर (45) पुत्र सिंघासन (बचाए गए)
सूरपति (60) पत्नी भोला (बचाई गई)
'