अब गाजीपुर के मुहम्मदाबाद की पहचान माफिया के बजाए औद्योगिक से होगी - नीरज शेखर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मुहम्मदाबाद में अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता अपने दलों का हवा बनाने में जुट गए हैं।
राज्यसभा सदस्य व भाजपा लोकसभा बलिया के प्रत्याशी नीरज शेखर ने मुहम्मदाबाद विधानसभा के करइल इलाके के गांवों में पहुंचकर सभाओं के माध्यम से अपनी बातों को रखा। नीरज शेखर ने पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद के शहीद स्थल बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ पर नमन कर भ्रमण का शुभारंभ किया।
नीरज शेखर ने कहा कि इस बार मुहम्मदाबाद विधानसभा का संदेश बदलना चाहिए यहां पर ऐसे लोगों का राजनीति पर प्रभाव रहा है जो नफरत की राजनीति करता रहा है। मुहम्मदाबाद का संदेश पूरे बलिया में जाता है। कहा कि आने वाले समय में मुहम्मदाबाद की पहचान माफिया से नही औद्योगिक कॉरिडोर पूर्वांचल एक्सप्रेस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस व विश्व स्तर की मंडी से होगी। आज मोदी की सरकार में आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना और गरीबों के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं चल रही है। आज पूरे विश्व में देश का महत्व बढ़ा है।प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत विकसित देश बने। आज इस क्षेत्र के किसानों की सब्जियां विदेशों में पहुंच रही है।