Today Breaking News

यात्रीगण...वाराणसी से गोरखपुर कैंट तक जायेगी बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी से गोरखपुर सफर करने वाले यात्राओं को 19 से 30 मई तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट स्टेशन पर सुबह 10.45 बजे पहुंचाएगी। इसके पीछे वजह बताई जा रही कि गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर स्थित फुटओवर ब्रिज पर कार्य के चलते पावर ब्लॉक लिया गया है।
वहीं, गोरखपुर से 19 से 30 मई तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन से शाम 4.32 बजे छूटेगी। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल के बरपेटा रोड-पाठशाला रेल खंड के दोहरीकरण कार्य के चलते डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदल गया है। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि डिब्रूगढ़ से 1 जून को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बदले मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगाईगांव के रास्ते चलाई जाएगी।

स्कूलों में गर्मी का अवकाश हो गया है। बाहर नौकरी करने वाले लोग परिवार के साथ घर जाने के लिए यात्रा कर रहे हैं। लेकिन स्टेशन पर उन्हें गाड़ियों का घंटा इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि दर्जनों गाड़ियां 6 से 7 घंटे लेट चल रही है। वही बड़े शहरों में जाने के लिए सीट का रिजर्वेशन भी फूल चल रहा है। रविवार की सुबह गाडी संख्या 13258 जो अमेठी से चलकर वाराणसी आती है वह तीन घंटे लेट रही वही आरा से चलने वाली 04059 समय से 6 घंटा लेट हैं। कोलकाता एक्सप्रेस समय गाड़ी संख्या 13152 समय से 7 घंटा लेट चल रही हैं। ऐसे ही दर्जनों गाड़ियां समय से लेट हैं यात्रा स्टेशन पर ही इंतजार कर रहे हैं।
'