Today Breaking News

गाजीपुर के कलाकारों ने महाराष्ट्र के पुणे में किया रामलीला का मंचन, चांदी की तलवार देकर किया गया सम्मानित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सिधौना गांव की रामलीला टीम ने महाराष्ट्र के पुणे में सेनाधिकारियों से समक्ष धनुषयज्ञ की लीला का मंचन किया। थलसेना के छावनी स्थित चरक ऑडिटोरियम में गाजीपुर के सिधौना गांव के दो दर्जन कलाकारों से अपने जीवंत अभिनय से सेना प्रमुख सहित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्णानंद सिंह के नेतृत्व में लीला टीम भगवान श्रीराम के आदर्श एवं मानवीय मूल्यों के प्रसार-प्रचार के लिए यूपी सहित देश के अन्य स्थलों पर रामलीला का मंचन करती है।

काशी रंगमंच कला परिषद के सभी कलाकारों की शानदार अदायगी और भव्य दिव्य मंचन से प्रसन्न होकर सेना प्रमुख ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। चरक ऑडिटोरियम में बड़ी संख्या में सेना परिवार के बैठे स्त्रियों पुरुषों ने रामलीला का खूब आनंद उठाया।

लीला समापन के बाद कलाकारों से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ लग गई। जहां सिधौना के कलाकारों ने किसी को निराश न करते हुए सभी लोगों के साथ मिलकर अपने अनुभवों को शेयर किया। मुख्य अतिथि जनरल ए के सिंह ने श्रीराम लक्ष्मण की आरती उतार कर लीला का शुभारंभ किया। लीला के सफल मंचन के बाद सेनाधिकारी ने सभी कलाकारों को सेना द्वारा पदक देकर सम्मानित किया।

लीला मंचन से प्रभावित होकर सेना प्रमुख ने सभी कलाकारों को मिलिट्री छावनी सहित पूरे पुणे शहर का पर्यटन कराया। वॉर मेमोरियल, सेना म्यूजियम और अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया। मालूम हो कि उत्तरप्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रसाशन, आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने इस टीम को प्रेरित कर श्रीराम के आदर्श एवं मानवीय मूल्यों के प्रसार-प्रचार के लिए इस टीम को वाराणसी से श्रीराम ध्वजा देकर रवाना किया था। सेना की ओर से सिधौना रामलीला के पूरे टीम को चांदी की तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।

'