गाजीपुर में गंगा नदी में डूबकर मासूम की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर गंगा घाट पर रविवार को स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से बलुआ तपेशाहपुर के रवींद्र कुशवाहा के पुत्र कृष कुशवाहा (9) की डूबने से मौत हो गई। कृष कुशवाहा अपने पिता तथा बहन के साथ गंगा स्नान करने गया था।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण गंगा घाट मौके पर पहुंचे। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
रवींद्र कुशवाहा अपने पुत्र कृष और पुत्री के साथ वीरपुर गंगा तट पर स्नान करने गये थे। जब वह स्नान कर रहे थे, इसी दौरान कृष गहरे पानी में चला गया। जब तक उसे बचाया जाता, वह गहरे पानी में समा गया। पिता के शोर मचाने पर गंगा घाट पर आसपास नहा रहे लोगों ने भरसक बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद गोताखोर मल्लाहों के प्रयास से उसके शव को बाहर निकाला गया।
रवीन्द्र की दो संतानों में एक पुत्री प्रिती एवं उससे छोटा एकमात्र पुत्र कृष था। कृष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मां शिवकुमारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।