गाजीपुर में अफजाल की बेटी को मिला चुनाव चिन्ह छड़ी, 10 प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोकसभा चुनाव सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच जनवादी पार्टी के प्रत्याशी राम चरन ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। इसके बाद कुल 10 प्रत्याशियों अब मैदान में हैं। बता दें कि गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है।
वहीं गाजीपुर में चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को साइकिल चिन्ह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ राय को कमल, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय को स्पैनर, युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य श्रीवास्तव को रोड रोलर, भारतीय लोकवाणी पार्टी के प्रत्याशी धनन्जय कुमार तिवारी को कम्प्यूटर, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामप्रवेश को ऑटो-रिक्सा, निर्दलीय प्रत्याशी नुसरत अंसारी को छड़ी, निर्दलीय प्रत्याशी सत्यदेव यादव को केतली एवं ज्ञानचन्द्र बिन्द को चारपाई चुनाव चिन्ह मिला।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल वैध 10 प्रत्याशियों में पिता-पुत्री भी चुनावी मैदान में है। अफजाल अंसारी जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर साइकिल चुनाव चिन्ह से ताल ठोक रहे हैं, वहीं उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है, जिन्हें चुनाव चिन्ह छड़ी मिला है।
गाजीपुर लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ग़ाज़ीपुर न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।