पांच वर्ष में डबल हुई अफजाल अंसारी की संपत्ति
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी चल-अचल और विरासत सहित कुल संपत्ति पिछले पांच वर्षो में दाेगुनी से अधिक हो गई है। तो वहीं उनके हाथ में कैश इन हैंड पांच गुना हो गया है। 2019 में उनके पास नकद 1,25000 थी। अब यह बढ़कर 5,75,000 हो गई है।
नए नामांकन में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 15.40 करोड़ दिखाई है। जबकि उनकी पत्नी फरहत अंसारी के पास 2,40,000 रुपये नकद हैं। जो 2019 के चुनाव में 75 हजार थी। अफजाल अंसारी के नाम से सात बैंक खाता व पत्नी के नाम से नौ है। पत्नी के पास अधिक है। अफजाल के पास सब मिलकर 15.40 करोड़ कीमत की जमीन, नकद, मकान, दुकान व फ्लैट है। उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हर साल हुई है।
अफजाल के पास बैक खाता व जेवर लेकर कुल 67,97152 रुपये की नकदी व जेवर है। वही पत्नी के पास 1,47,85,073 रुपये की गाड़ी, जेवर व अन्य सामान है। स्नातकोत्तर इतिहास से शिक्षित अफजाल अंसारी के पास रबर बोट भी है। उन्होंने हाईकोर्ट में गैंगस्टर की सजा सहित अन्य मुकदमे का भी जिक्र किया है।
अफजाल अंसारी के पास तीन शस्त्र लाइसेंस है जो इस समय जमानियां गन हाउस में जमा है। इन तीनों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। उनके पास 34 दुकानें है जो किराए पर चलती है। इनके आजीविका का साधन पेंशन, किराया व कृषि आय है। इनका नाम बलिया लोकसभा के मुहम्मदाबाद-378 के भाग संख्या 128 के क्रम संख्या 828 में दर्ज है। यह फेसबुक, ईमेल, टि्वीटर व इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय है।