Today Breaking News

गाजीपुर में बीजेपी, बसपा समेत 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 1 जून को गाजीपुर में होगा मतदान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र में चौथे दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 01 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें प्रत्याशी रामचरन जन जनवाणी पार्टी द्वारा 1 सेट में नामांकन पत्र लिया गया।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख 9 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें भाजपा के प्रत्याशी पारस नाथ राय द्वारा 3 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार कन्नौजिया, निर्दल प्रत्याशी सर्वदेव सिंह, सर्वलोक हित समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय, सुहेलदेव पार्टी के प्रत्याशी नन्दलाल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह द्वारा 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वहीं प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी सुबेदार कुमार एवं मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रामप्रवेश ने भी नामांकन पत्र भरकर दाखिल किया।

मालूम हो कि गाजीपुर में 1 जून को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। जिसके तहत बीते 7 मई से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन स्थल के आसपास जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग करते हुए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
'