गाजीपुर जिले में आज 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, चुनावी सरगर्मी तेज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु नामांकन के अन्तिम दिन नामांकन स्थल जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 2 प्रत्याशियों द्वारा पर्चा लिया गया। वहीं 7 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के सम्मुख हमर्दद पार्टी के प्रत्याशी मो. जावेद द्वारा 1 सेट, जन जनवादी पार्टी के प्रत्याशी रामचरन ने 2 सेट, आवामी पिछड़ा पार्टी के प्रत्याशी मो. जिलानी द्वारा 1 सेट में, निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार 1 सेट, निर्दल प्रत्याशी सिंहासन सिंह यादव ने 1 सेट, गोड़वाना गणतन्त्र पार्टी के प्रत्याशी छोटे लाल ने 1 सेट में एवं निर्दल प्रत्याशी चन्द्रकेश ने 1 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके अतिरिक्त निर्दल/समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नुसरत अंसारी द्वारा 1-1 सेट में एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी द्वारा 2 सेट में, निर्दल प्रत्याशी सत्यदेव यादव द्वारा 1 सेट, सर्वलोक हित समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायन द्वारा 1 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन प्रक्रिया के तहत 7 मई से 14 मई तक 32 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें कुल 25 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के आसपास के रास्तों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर नामांकन स्थल की तरफ आने वाले वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया। मालूम हो कि गाजीपुर में 1 जून को मतदान होना है।