झगड़ा देवरानी-जेठानी का, छत से फेंक दिया 6 साल का बेटा, हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहा मासूम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में देवरानी-जेठानी के झगड़े में एक 6 साल के बच्चे की जान पर बन आई। आरोप है कि झगड़े में देवरानी की बहन ने जेठानी के 6 साल के बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुरा बेगम वाली मस्जिद का है।
यहां के रहने वाले नफीसुल हसन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि मेरी पत्नी का अपने देवर अब्बास की पत्नी (देवरानी) गुड़िया से 2 दिन पहले किसी बात पर झगड़ा हो गया था। परिवार के लोगों ने तब दोनों को समझाकर समझौता करा दिया था लेकिन समझौते के बाद भी देवरानी गुड़िया ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने भी थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर समझा-बुझाकर घर भेज दिया था।
नफीसुल हसन ने पुलिस को बताया कि इस बीच उसके भाई अब्बास की पत्नी गुड़िया की दो बहनें शहनाज और परवीन भी मुरादाबाद आ गईं। रात में फिर से गुड़िया का अपनी जेठानी (मेरी पत्नी) से झगड़ा हो गया। इस दौरान गुड़िया की दोनों बहनें शहनाज और परवीन भी अपनी बहन के पक्ष में बोलने लगीं। आरोप है कि झगड़ा बढ़ने पर शहनाज ने जेठानी के 6 साल के बेटे शारिक को छत से नीचे फेंक दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।