Today Breaking News

गाजीपुर जिले में 2640 मतदान कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण, गैर हाजिर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन में लगे मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कालेज में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में सम्पन्न कराया गया।

जिसमें प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1320-1320 कुल 2640 कार्मिको को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कुल 33 कक्षों में ईवीएम की सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रत्येक कक्ष में प्रोजेक्टर/लैपटाप के माध्यम से पीपीटी चलाकर प्रशिक्षण में दिया गया।

मतदान दिवस 1 जून को प्रातः 07.00 बजे से सायं 6.00 बजे के मध्य सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 8 एवं द्वितीय पाली में 15 कुल 24 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष में हो रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए आयोग के गाइड लाइन के अनुसार मतदान सकुशल कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

'