Today Breaking News

गाजीपुर के जमानियां तहसील सभागार में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक संपन्न

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां (Zamania News) तहसील सभागार में सोमवार को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक आहूत की गई। जिसमें जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अतिसंवेदनशील, संवेदनशील, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, बूथों पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट बनाने, भेद मतदान केन्द्र का पहचान करने, मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए क्षेत्र को तीन जोन और 37 सेक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के सभी बूथों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पेयजल, रैंप सहित समस्त बुनियादी सुविधाओं की जांच कर लें।

तहसीलदार देवेन्द्र कुमार ने कहा कि बूथ के आसपास और रास्ते में विद्युत तार लटके हो तो उसकी भी जानकारी दें। ताकि व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त कराया जा सके। सीओ अनूप कुमार सिंह ने कहा कि अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करे। असामाजिक‚ उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं अपराधी प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव‚ खंड विकास अधिकारी बृजेश अस्थाना‚ खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पटेल, नपा अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव सहित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी‚ राजस्व कर्मी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
'