गाजीपुर में हॉस्पिटल में उपचार के दौरान युवक की मौत, पुलिस कार्रवाई में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र के मदनपुरा गांव स्थित एक मानसिक अस्पताल में उपचार के दौरान बिहार कैमूर खमदेवरा गांव के रहने वाले विकास कुमार की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल संचालक व उसके पुत्र ने मिलकर विकास के सीने पर चढ़ कर गला दबाने से मौत हुई है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
परिजनों ने बताया कि विकास की दो दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लोगों के बताने पर उसे मदनपुरा गांव स्थित मानसिक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान वह विकास के सीने पर चढ़ गए और गले को दबा दिए। परिजन को घटना की जानकारी होने पर वह डायल 112 पर पुलिस को सूचना दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों संग विकास को लेकर पीएचसी पहुंची। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत की सूचना पाकर मां खर्चीला देवी का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पिता पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। स्टेशन बाजार चौकी प्रभारी बालेंद्र कुमार ने बताया कि पिता की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।