उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से होगी अप्रैल माह की शुरुआत, कई जिलों में तेज हवाएं चलने के आसार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने की शुरुआत भीषण गर्मी से होने जा रही है। 1 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर दिन के समय तेज हवा चलने की आसार है। उसके बाद अगले हफ्तेभर तक कहीं भी तेज हवा चलने की संभावना नहीं है। न ही बारिश को लेकर ही कोई अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 6 अप्रैल तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से गर्मी ठीकठाक होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की माने तो एक अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ रहने के आसार है। हालांकि इस अवधि में प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में दिन के समय कहीं-कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही 2 अप्रैल को भी पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है।
वहीं 3 अप्रैल को प्रदेश में मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। इस अवधि में पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है। इस तरह इस दिन ना ही बारिश होने की कोई उम्मीद है और ना ही आंधी चलने की कोई संभावना है। इसी तरह 4 अप्रैल को भी प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसे ही 5 और 6 अप्रैल को भी पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार है।