Today Breaking News

तेज हवा से दो-तीन दिन पारे में गिरावट से मिल सकती है राहत - मौसम विभाग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मार्च का आखिरी दिन भी प्रदेश में गर्म हवा के थपेड़ों का अहसास कराते हुए बीता। पारा लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है। दिन के साथ ही रात के पारे में भी बढ़ोतरी जारी है। 
हालांकि मौसम विभाग अगले दो-तीन दिनों तक पारे में मामूली गिरावट के आसार जता रहा है, लेकिन ये राहत अस्थायी होगी। सोमवार को प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार जताए जा रहे हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कानपुर में दिन का अधिकतम पारा 40 डिग्री पहुंच गया। प्रयागराज में पारा 39.5, जबकि आगरा में 39.3 डिग्री दर्ज किया गया।

वाराणसी, फुरसतगंज, सुल्तानपुर, आगरा और लखनऊ में अधिकतम पारा 39 डिग्री तक पहुंचा। गाजीपुर में अधिकतम पारा 38, लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री बना रहा। कुछ एक इलाकों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री से नीचे रहा, जबकि ज्यादातर क्षेत्रों में 20 से ऊपर बना रहा।
'