Today Breaking News

गाजीपुर डीएम ने मतदाताओं को किया जागरूक, कहा- आपका एक वोट देश की बदलेगी तस्वीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह नें लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2019 के अनुसार 2024 में गाजीपुर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जहां जिला प्रशासन द्वारा हर विभाग के अधिकारी लगातार प्रयासरत है।
मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधान सभा जखनियां के कम्पोजिट विद्यालय सिखड़ी में किया गया। जिसमें पुलिस विभाग, विकास खण्ड, खण्ड शिक्षा, बाल विकास परियोजना के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगातार मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नें मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि वोट देना हर किसी का अधिकार है। जिससे हम अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुन सकते हैं। यदि इस अधिकार से हम वंचित हो जाएं तो हमें 5 वर्ष पछताना पड़ता है। यदि मतदान करने के लिए कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति आपको डराता है या धमकता है तो तत्काल अवगत कराएं। ऐसे लोगों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह नें मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर प्रशासन की हर पैनी नजर बनी हुई है। गांव-गांव में खुफिया टीम भी लगा दी गई है। जैसे ही किसी आपराधिक गतिविधियों की सूचना मिलेगी कठोर कार्रवाई होगा। आप निर्भीक होकर मतदान करें।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह, तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र, राजस्व निरीक्षक अभिषेक सिंह, ग्रामपंचायत अधिकारी मुकेश सिंह, बीएलओ चन्दन चौहान, अशोक कुमार आंगनबाड़ी-आभा रॉय, सरीता यादव, आशा-कंचन तिवारी, सुमन तिवारी, चंचल तिवारी, कमलेश राम आदि लोग उपस्थित रहे ।
'