Today Breaking News

यूपी बोर्ड की 10वीं में गाजीपुर की तनु को प्रदेश में मिली 7वीं रैंक और सुप्रिया कुमारी ने 12वीं में जिला टॉप किया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिले में कुल 92.29% बच्चे पास हुए। श्री महावीर सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल जखनिया में पढ़ने वाली तनु ने यूपी बोर्ड एग्जाम में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हाई स्कूल में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में सातवां रैंक हासिल किया है। वहीं जिले में टॉप किया है।
वहीं पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी में पढ़ने वाली प्रियंका कुशवाहा ने हाईस्कूल में 96.67% अंक हासिल करते हुए गाजीपुर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि तीसरे स्थान पर आदर्श सेवा इंटर कॉलेज नोनहरा में पढ़ने वाली निधि ने 96 % अंक हासिल कर करते जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

वही इंटरमीडिएट में स्वामी आत्मा नन्द इंटर कालेज में पढ़ने वाली सुप्रिया कुमारी ने 96.80% अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सीकरी में पढ़ने वाली संध्या यादव ने 96.60% अंक हासिल करते हुए जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं केवाई इंटर कालेज रामपुर भलभद्र में पढ़ने वाली आस्था यादव, खुशी यादव और संदीप चन्द्र (केकेए इंटर कालेज शादियाबाद) ने 96 % अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बता दें कि परीक्षाओं के लिए 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के कुल पांच केंद्रों पर 8 लाख 267 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। इसमें इंटरमीडिएट की कुल तीन लाख 12 हजार 372 कॉपियां शामिल रहीं जबकि 487895 हाई स्कूल की कापियां थी।

इन कापियों को जांचने के लिए कुल 385 डिप्टी हेड और 3802 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। मालूम हो कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थी। गाजीपुर में कुल एक लाख 49हजार 174 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यह संख्या बीते वर्ष से की कुल संख्या से 21152 कम रही।
'