रोडवेज बस में कंडक्टर से टिकट के लिए मारपीट, खूब चले लात-घुसे; बस भागकर पहुंची थाने, फिर…
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. रोडवेज बस में 40 रुपये के टिकट को लेकर दो सवारियों की कंडक्टर से लात-घुसे की बरसात हो गई। एक सवारी के कान से खून बहने लगा। मारपीट देख सवारियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने बस सरधना से कंकरखेड़ा थाने के सामने रोकी, जिसके बाद दोनों आरोपी सवारियों को उतारकर पुलिस को सौंपा।
गुरुवार दोपहर रोडवेज की एक बस शामली से मेरठ आ रही थी। सरधना क्षेत्र के भूनी चौराहे के पास से ब्रह्मपुरी निवासी सुमित कुमार और हापुड़ निवासी अरुण कुमार बस में बैठे। मेरठ तक 40 रुपये का टिकट था, जिस पर दोनों सवारी युवक कंडक्टर से 30-30 रुपये लेने को कहने लगे। कंडक्टर ने पूरा टिकट देने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों सवारियों की कंडक्टर से कहासुनी हो गई।
गाली गलौज के बीच दोनों युवकों की कंडक्टर से मारपीट हो गई। कंडक्टर का साथ दो अन्य सवारियों ने भी दिया, जिसके बाद आरोपी दोनों सवारी युवकों को पीटा, जिसमें सुमित के कान में चोट लगने से खून निकला। सवारियों में चीख पुकार मच गई।
चालक ने बस की रफ्तार तेज कर दी। दोनों आरोपी युवकों को उतरने नहीं दिया। चालक ने बस को कंकरखेड़ा थाने के सामने रोका, जहां पुलिस को बुलाकर दोनों आरोपी युवकों को सौंप दिया। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि टिकट को लेकर दोनों सवारी की कंडक्टर से मारपीट हुई थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।