Today Breaking News

दिल्ली, झांसी, मुंबई और साबरमती पहुंचाएंगी गर्मी विशेष ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल...

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लग्न का सीजन और प्रचंड गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए NE रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें दिल्ली, झांसी, मुंबई और साबरमती तक यात्रियों को सुगम यात्रा कराएंगी। इससे जहां रेग्युलर ट्रेनें की भीड़ कम होगी तो वहीं यात्रियों को भी कंफर्म टिकट मिल सकेगा।
05721/05722 कटिहार- आनंद विहार टर्मिनस-कटिहार वीकली समर स्पेशल ट्रेन का संचलन कटिहार से 24 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार को और आनंद विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से 17.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर में सुबह 2:55 बजे गोरखपुर होते हुए शाम में 6:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी में यह 05722 आनंद विहार टर्मिनस- कटिहार वीकली समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनस से रात में 11:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर में 14.40 बजे गोरखपुर से रवाना होगी।

04051 दरभंगा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन का संचलन दरभंगा से 24 अप्रैल को एकल यात्रा के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन दरभंगा से रात 8:30 बजे चलकर सुबह 5:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और यहां से चलकर नई दिल्ली रात 8 बजे पहुंचेगी। 04037 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन का संचलन सहरसा से 25 अप्रैल को एकल यात्रा के लिए चलाई जाएगी।

यह ट्रेन सहरसा से सुबह 7 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से शाम 5:05 बजे होते हुए अगले दिन सुबह सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचलन 24 अप्रैल को एकल यात्रा के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से शाम 5 बजे प्रस्थान कर रात में गोरखपुर से 22.55 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। CPRO पंकज सिंह ने बताया कि इसके सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगेंगे।

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 01925/01926 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. छपरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. समर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 24 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार को और छपरा से 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

09125 एक्सप्रेस 24 अप्रैल से वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 15:45 बजे चलकर दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 4:40 बजे चलकर छपरा 8:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01926 स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से हर गुरुवार को छपरा से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से शाम 4:20 बजे निकलकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. पहुंचेगी।

05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन रोजाना किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से 25 अप्रैल से 10 मई तक (27 अप्रैल को छोड़कर) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल से 12 मई तक (29 अप्रैल को छोड़कर) 15 फेरे के लिए चलाई जाएगी। 05325 स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे LTT पहुंचेगी। वापसी में 27 अप्रैल से LTT से 10.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती समर स्पेशल ट्रेन का संचलन साबरमती से 25 अप्रैल को 1 फेरे के लिए किया जाएगा। 09490 गोरखपुर-साबरमती समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को गोरखपुर से सुबह 7:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर में 1:15 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 17 और SLR/D के 2 सहित 19 कोच लगाए जाएंगे।

अंबाला कैंट-सानेह वाल खंड के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे प्रशासन ने कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया है। साथ ही गई गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेशन करने के साथ ही शॉर्ट ओरिजिनेट भी की जाएंगी। 24 अप्रैल को चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरहिंद- चंडीगढ़-अंबाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। 14650 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चंडीगढ़-अंबाला कैंट के रास्ते चलेगी।

अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-के रास्ते चलाई जाएगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 24 अप्रैल को चलने वाली 15656 कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल- चंडीगढ़-के रास्ते चलेगी।
'