Today Breaking News

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) विश्वनाथ मंदिर के बाहर लड़के की पिटाई, दर्शनार्थियों ने बचाई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में विश्वनाथ मंदिर के बाहर एक लड़के को बुरी तरह मारा गया। पहले मंदिर प्रांगण में फिर, बाहर उसके साथ मारपीट की गई। उस लड़के को गिराकर लात-जूतों से 3-4 लड़के पिटाई कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 10-12 मिनट तक चली मारपीट के दौरान काफी देर तक प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे। वहीं, BHU के सिक्योरिटी गार्ड्स हमलावरों से छोड़ देने का रेक्वेस्ट कर रहे थे।
छात्र के सिर, हाथ और कंधे पर गंभीर चोटें भी आईं हैं। अभी उसका BHU के ट्रॉमा सेंटर सेंटर में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने इलाज के लिए कबीरचौरा भेजने का फैसला लिया था, लेकिन घायल छात्र ट्रॉमा सेंटर पहुंच गया। इस मामले में लंका थाने में FIR के लिए तहरीर भी दी गई है।

क्या है पूरा मामला...
कल दोपहर में मंदिर में दर्शन करने आए एक छात्र को किसी ने गाली दिया, तो उसने पीछे वाले से बोला कि तुम्हीं ने गाली दी होगी। इतने में पीछे वाले लड़कों ने फोन करके कई लोगों को बुला लिया। थोड़ी बहसबाजी के बाद मारपीट होने लगी।

मंदिर में दर्शन करने आए लोगों ने बताया, पहले तो मारपीट मंदिर के प्रांगण में हुई, फिर उसके बाद बाहर जहां 10-12 गार्ड मौजूद थे, वहां पर उस लड़के को मारने पीटने लगे। इसी बीच परिवार के साथ दर्शन करने आए एक पूर्व छात्र और लेडी कॉन्स्टेबल झगड़ा छुड़ाने के लिए पहुंची, तो उन्हें भी हटा दिया गया। धमकी दी गई कि यदि कोई बीच बचाव किया तो उसे भी मारेंगे। इतना कहने के बाद फिर से उस लड़के की पिटाई करने लगे। हालांकि, बीच-बचाव करने वाले भी नहीं हटे।

मार खाने वाला लड़का खुद को BHU का छात्र बता रहा था, उसने 7 नंबर की टी शर्ट पहन रखी थी। प्लेयर लग रहा था। उसके टी शर्ट पर इंग्लिश में VEER लिखा था। वहीं, जो लोग मार रहे थे वे खुद को बिड़ला हॉस्टल के रहने वाले बता रहे थे।
'