बहन को भगाने में सहयोगी बहन गिरफ्तार...30 हजार रूपए और गहने लेकर फरार हुई थी किशोरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ की पुलिस ने अपनी चचेरी बहन को भगाने में मदद करने वाली आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 15 मार्च को कोतवाली में दो बाल अपचारियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि 15 मार्च की रात नाबालिग बेटी को दो बाल अपचारी किशोरी की मदद से भगा ले गए।
इसके साथ ही जाते-जाते पीड़िता अपने साथ 30 हजार रूपए और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में वृद्धि करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। उसी क्रम में गिरफ्तारी हुई है।
सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल बाल अपचारी को मऊ से हिरासत में लिया गया है। जबकि पीड़िता को भगाने में मदद करने वाली आरोपी नीतू यादव को हिरासत में लेकर कोर्ट भेज कर जेल रवाना किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।