गाजीपुर में माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों का वेतन अविलंब देने की उठाई मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की नए सत्र में नवगठित कार्यकारिणी की बैठक गाजीपुर के एम.ए.एच.इंटर कालेज में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा विगत कई महीनो से वेतन का भुगतान अत्यधिक विलंब से किये जाने को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।
मंडलीय मंत्री सौरभ पांडेय ने वेतन विलम्बित करने की परिपाटी विकसित करने को, कार्यालय की लापरवाही तथा शिक्षकों की उपेक्षा की आलोचना की और इसके लिए आंदोलन की आवश्यकता बताया।
पूर्व मंत्री प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी ने एन.पी.एस. का शिक्षक एवं नियोक्ता का अंशदान खाते में न जमा होने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि इसके लिए शीघ्र ही जिला विद्यालय निरीक्षक से एक जनपदीय प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। लगभग सभी वक्ताओं ने जिला विद्यालय कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, कार्यों में विलम्ब, लंबित प्रकरणों में धन उगाही की घोर निन्दा की तथा आंदोलन की आवश्यकता करने को विवशता बताया। कहा कि यदि शीघ्र इसमें सुधार नही हुआ तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।