गाजीपुर में पॉकेट मनी जोड़कर बच्चों ने मनाया स्कूल के अध्यापक का जन्मदिन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर कंहईपुर के सरकारी विद्यालय के अध्यापक अवनीश यादव का जन्मदिन बच्चों ने अपने पॉकेट खर्च को जोड़कर मनाया। बेहद सामान्य परिवार से आने वाले इन बच्चों का जन्मदिन शिक्षक अवनीश यादव मनाते रहें है। बच्चे अपने शिक्षक का बर्थडे मनाकर उन्हें धन्यवाद कहना चाहते थे। बच्चों का अपने टीचर का जन्मदिन मना कर उन्हें थैंक यू!(धन्यवाद) बोलने का यह निराला अंदाज हर तरफ चर्चा में है।
शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के लिए मंडल स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक अवनीश यादव हर महीने के अंतिम दिन उस माह में जन्मे सभी छात्रों का केक काटकर जन्मदिन मनाते है। अपने शिक्षक के लिए बच्चों ने भी जन्मदिन मनाने की मन में ठानी। स्कूल के बच्चों ने बताया कि पिछले छह महीने से ही वह अपने टीचर के जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुट गए थे। वह सब थोड़ा थोड़ा करके पैसा जुटाने लगे। जेब खर्च और रिश्तेदारों से मिले एक-एक रुपए गुल्लक में डालकर वह इसके लिए बचत करने लगे। दर्जनभर बच्चों ने इतना पैसा जुटा लिया कि अपने शिक्षक के लिए केक और सजावट के सामानों को खरीद सकें। इसके बाद बच्चों ने प्रधानाध्यापक अवनीश यादव को उनके जन्मदिन मनाया।
बेहद सामान्य और गरीब परिवार के परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि घरवाले उनका जन्मदिन नहीं मानते। उन सभी का जन्मदिन स्कूल में उनके टीचर मनाते हैं। अवनीश बच्चों के जन्मोत्सव मनाने को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। सालभर तक अपने निजी खर्चे से छात्रों का जन्मदिन मनाने वाले अवनीश यादव को शनिवार को छात्रों ने बर्थडे मना कर सरप्राइज दिया। बच्चों की इस पहल से अवनीश सहित सभी शिक्षक भावुक होने से खुद को रोक नहीं पाए।