बलिया जिले में बारातियों से भरी सफारी गाड़ी पलटी, 4 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में सफारी गाड़ी पलटने से चार लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग पुराने मॉडल वाली सफारी कार में सवार होकर बारात से वापस घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे-39 पर जैसी ही गाड़ी पहुंची, ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और सफारी सड़क के नीचे करीब 20 मीटर तक पलटती चली गई। हादसे में कार पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई है।
यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर फेफना थानाक्षेत्र के राजू ढाबा और गोपालधाम मांगलिक भवन के बीच बुधवार की देर रात हुआ। दुर्घटना की वजह से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका ईलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बलिया जिले के फेफना थानाक्षेत्र के सिंहपुर गांव में चितबड़ागांव के बढवलिया से बारात पहुंची। बारात से लौटते समय सफारी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क के नीचे पलटती गई। उस समय ड्राइवर सहित 5 लोग गाड़ी पर सवार थे, जिसमें चार की मौत हुई है और 1 गंभीर है।