Today Breaking News

SDM को भारी पड़ गई लाल बत्ती वाली कार, SP ने तुरंत लिया एक्शन, फोन लगाते रह गए अधिकारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. यातायात नियमों की अनदेखी कर निजी कार में बत्ती व पदनाम का स्टीकर लगाना डुमरियागंज के उप जिलाधिकारी डाॅ. संजीव कुमार दीक्षित को भारी पड़ा।
रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के पास से गुरुवार की दोपहर गुजर रहे पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई की कार पर नजर पड़ी तो उसको रोका गया। चालक ने एसडीएम डुमरियागंज की कार होने की जानकारी दी। 

पुलिसकर्मियों ने यातायात नियमों की अनदेखी करने के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने कार सीज कर दी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस हूटर व पदनाम का गलत स्टीकर लगे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। 

गुरुवार की दोपहर में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई रेलवे जीएम कार्यालय के पास से गुजर रहे थे। उनकी नजर निजी कार पर पड़ी, जिस पर बत्ती लगी हुई थी। उन्होंने तत्काल वाहन को रुकवा लिया और कैंट थाना पुलिस को बुलाया। 

डाॅ. संजीव कुमार दीक्षित गोरखपुर सदर के तहसीलदार भी रहे हैं। पुलिस ने नियमानुसार वाहन को सीज कर दिया। एसडीएम ने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन तब तक कार्रवाई हो चुकी थी।
'