गर्मी विशेष रेलगाड़ी चलाएगा भारतीय रेल, वाया बनारस समेत इन शहरों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गर्मी के तीन महीने तक रेलवे चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसको लेकर रेलवे की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह ट्रेनें लखनऊ होते हुए आवाजाही करेंगी।
ट्रेन नंबर 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस वातानुकूलित ग्रीष्मकालीन स्पेशल 17 अप्रैल से 26 जून प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रात्रि 10:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन लखनऊ तड़के 4:25 बजे, बनारस सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09184 बनारस- मुंबई सेंट्रल से वातानुकूलित ग्रीष्म कालीन स्पेशल 19 अप्रैल से 28 जून प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर लखनऊ रात्रि 9:25 बजे, तीसरे दिन मुंबई सेंट्रल तड़के 4:20 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ में सुबह 11:45 बजे, गोरखपुर शाम 6:20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन 04517 गोरखपुर- चंडीगढ़ ग्रीष्म कालीन स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ तड़के 3:10 बजे, चंडीगढ़ दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01085 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्म कालीन साप्ताहिक स्पेशल 17 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात्रि 11:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ तड़के 4:30 बजे, गोरखपुर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 01086 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्म कालीन साप्ताहिक स्पेशल 19 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर लखनऊ रात्रि 7:55 बजे, तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस मध्यरात्रि 12:25 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05303 गोरखपुर-महबूबनगर ग्रीष्म कालीन स्पेशल 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग दोपहर 1:35 बजे, दूसरे दिन महबूबनगर रात्रि 7:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05304 महबूबनगर-गोरखपुर ग्रीष्म कालीन स्पेशल 22 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से शाम 6 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन ऐशबाग तड़के 3:10 बजे, गोरखपुर सुबह 9 बजे पहुंचेगी।