Today Breaking News

दिल्ली, पटना और मुंबई के लिए रेलवे चलाएगा क्लोन स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिल्ली रूट की ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार के लिए दो क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसका संचालन प्रयागराज जंक्शन के रास्ते होगा। इसके अलावा छपरा से नवी मुंबई के पनवेल के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
प्रयागराज जंक्शन के रास्ते इस ट्रेन को चलाया जाएगा। बिहार की राजधानी पटना से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन स्पेशल का संचालन हर रोज प्रयागराज जंक्शन के रास्ते होगा।

पटना से गाड़ी संख्या 02351 का संचालन शाम चार बजे 20 अप्रैल, 27 अप्रैल से 30 जून तक होगा। दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए क्लोन स्पेशल रात 9.05 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद गोविंदपुरी रुकते हुए ट्रेन सुबह छह बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी।

आनंद विहार से 21 को चलेगी
वापसी में आनंद विहार से 02352 का संचालन 21 अप्रैल, 28 अप्रैल से एक जुलाई की सुबह 8 बजे होगा। दोपहर 3.35-3.45 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं रात 9.55 बजे ट्रेन पटना पहुंच जाएगी। इसी तरह गया से गाड़ी संख्या 03635 का संचालन भी 15 से 20 अप्रैल एवं 27 से 30 जून को दोपहर 2.15 बजे होगा।

प्रयागराज जंक्शन पर क्लोन स्पेशल का आगमन-प्रस्थान रात 8.35-8.40 बजे होगा। कानपुर सेंट्रल रुकते हुए ट्रेन सुबह पांच बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी।

वापसी में आनंद विहार से 03636 की रवानगी 21 अप्रैल एवं 28 अप्रैल से एक जुलाई की सुबह सात बजे होगी। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन दोपहर 2.40-2.45 बजे एवं गया रात 8.45 बजे पहुंचेगी।

छपरा से पनवेल के बीच गाड़ी नंबर 05193 का संचालन 18 अप्रैल से 27 जून दोपहर 3.20 बजे होगा। रात 10.20-10.40 बजे ट्रेन प्रयागराज जंक्शन एवं अगले दिन रात 8.30 बजे पनवेल पहुंच जाएगी। इसी तरह पनवेल से गाड़ी नंबर 05194 प्रत्येक शुक्रवार 19 अप्रैल से 28 जून तक रात 9.40 बजे चलकर अगले दिन रात 1.45-2.05 बजे प्रयागराज एवं सुबह 8.50 बजे छपरा पहुंच जाएगी।
'