गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड और गैंगस्टर एक्ट में वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना की पुलिस ने गांजा तस्कर गैंग के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में गांजा तस्कर गैंग के सरगना को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव अपने हमराहियों के साथ गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे से संबंधित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थे की तभी उनको एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त इस समय मोहनपुर बाजार में खड़ा है।
इस सूचना पर थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव अपने हमराहियो के साथ मुखबिर के बताए उक्त स्थान पर पहुंचकर के उसे पकड़ लिया और पकड़ने के बाद जब उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मुलायम मौर्य उर्फ सूर्यभान मौर्य पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी जमुआ थाना तरवा आजमगढ़ बताया। पकड़ा गया
तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दिया गया। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव हेड कांस्टेबल सुभाष यादव कांस्टेबल कृष्ण चन्द कांस्टेबल अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे.