पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के चिरैयाकोट पुलिस को पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण तथा सीओ के कुशल नेतृत्व में 15 अप्रैल को थाना चिरैयाकोट मऊ की पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी।
वहीं मुखबिर की सूचना पर देवखरी मोड़ से अभियुक्त भोलू नट पुत्र लंगड़ नट निवासी रसूलपुर रौजा थाना चिरैयाकोट मऊ को समय सवा ग्यारह बजे गिरफ्तार किया गया। जो स्थानीय थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उस अभियुक्त के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। जिसके विरुद्ध न्यायालय के एम मऊ कोर्ट से मुकदमा अपराध आर्म्स एक्ट में एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है।
जिस पर थाना स्थानीय द्वारा मुकदमा धारा आर्म्स एक्ट के विरुद्ध भोलू नट पुत्र लंगड़ नट निवासी रसूलपुर रौजा थाना चिरैयाकोट मऊ के नाम पर मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक ओम प्रकाश दुबे, विकास कुमार हेड कांस्टेबल दिलीप पटेल, मनीष पटेल आदि ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।