काशी के शिव साधक स्वामी शिवशंकर चैतन्य का निधन, PM और CM समेत संतों ने जताया शोक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. काशी के शिव साधक स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती महाराज (108) का रविवार की शाम को निधन हो गया। उन्होंने लक्सा स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में अंतिम सांस ली। मणिकर्णिका घाट के सामने उन्हें गंगा में जलसमाधि दी गई।
पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत काशी के संत, विद्वत समाज और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास से जुड़े सदस्यों व श्रद्धालुओं ने शोक जताया। काशी के विद्वानों ने कहा कि उनके निधन से साधना जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।
भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुःखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है। संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2024
काशी के पूज्य संत व मनीषी, श्रद्धेय स्वामी श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का गोलोकगमन संत समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति एवं अथाह दुःख का क्षण है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 7, 2024
उनके ब्रह्मलीन होने से एक युग का अंत हुआ है।
मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना…
बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ जी के परम भक्त, स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती को उनके अनुयायी भगवान विश्वनाथ के चलते-फिरते स्वरुप के रूप में मानते थे।