Today Breaking News

अरे कइसे बइठे भइया, चढ़य से पहले तऊ भर जात बा...इस रूट पर सफर करने वाले यात्री हो रहे परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पीप-पीप, पीप-पीप.....बस का हार्न बजा तो बस के दरवाजे से अंदर चढ़ने की जद्दोजहद कर रहे लोगों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। जौनपुर रूट के शाहगंज के रहने वाले अनीश यादव किसी तरह अंदर घुसे लेकिन मुश्किल से 30 सेकेंड के बाद सबको धक्का देते हुए नीचे कूद गए। लंबी-लंबी सांस लेते हुए बोले अंदर भीड़ देखकर लग रहा दम घुट जाएगा। अंदर जितने लोग बस की सीट पर बैठे थे, उतने ही लोग अंदर खड़े थे।
यह स्थिति थी सिविल लाइंस बस अड्डे की। दोपहर के 12.19 हो रहे थे। जौनपुर के लिए साधारण बस जाने के लिए तैयार थी और अपनी जान जोखिम में डालकर लोग बस में चढ़ रहे थे।

चिलचिलाती धूप के बीच जौनपुर के रहने वाले गुलाब सिंह मगछा से पसीना सुखाते हुए सिविल लाइंस बस अड्डे पर परिचालकों से हाथ जोड़े सवाल कर रहे थे.... भइया तीन घंटे से खड़े हैं, नौ लोग हैं, तीन बच्चें भी हैं। जौनपुर वाली बस ना मिली का.....? जो बस आ रही है लग तो रही है, आप बैठिए उस पर। अरे कइसे बइठे भइया, चढ़य से पहले तऊ भर जात बा- झुंझलाते हुए गुलाब ने जवाब दिया और निराश होकर आगे बढ़ गए।

रवि यादव अपनी बहन व दो अन्य महिलाओं के साथ बस अड्डे पर बदलापुर की बस का इंतजार कर रहे थे। पूछने पर बोले-सर, डेढ़ घंटा बस में सीट नहीं मिली।

जौनपुर के संजीव गोस्वामी ने बताया घर पर शादी है। छुट्टी लेकर आया हूं। स्पेशल ट्रेन से तो यहां तक आ गया, आगे अब कैसे जाऊंगा भीड़ देख के समझ में नहीं आ रहा। बाद में रिजर्व बस को प्लेटफार्म पर लगाई गई।

प्रयागराज परिक्षेत्र की 111 बसें चुनाव ड्यूटी में लगी हैं। इसमें 22 बसें प्रयाग डिपो, 19 बसें सिविल लाइंस डिपो, 16-16 बसें लीडर रोड व जीरो रोड डिपो, बादशाहपुर, लालगंज, प्रतापगढ़ व मीरजापुर डिपो से भी बसें चुनाव ड्यूटी में पहुंची है। सहालग की वजह से भीड़ अधिक है। इससे बसों की कमी हो गई है।
'