Today Breaking News

गाजीपुर जिले से भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने माँ कामाख्या धाम में टेका मत्था, जीत के लिए की प्रार्थना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नाम घोषणा होने के बाद पारसनाथ राय ने सेवराई क्षेत्र स्थित पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन पूजन किया। मां के समक्ष मत्था टेकते हुए जीत का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान पारसनाथ राय ने वहां उपस्थित लोगों से भेंट मुलाकात किया। पारस नाथ राय को भाजपा के द्वारा लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी के इस फैसले का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि मैं संगठन का एक सिपाही हूं। संगठन मुझे जो दायित्व दिया है उसका मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा। सपा प्रत्याशी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहाकि पार्टी के सच्चे सिपाही के तौर पर मैं लड़ाई लड़ूंगा। इससे कोई फर्क नही पड़ता कि सामने कौन है, कौन नही। उन्होंने दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल, जिलामंत्री विष्णु प्रताप सिंह, जमानिया चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माँ कामाख्या का दर्शन पूजन किया।
मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पारस नाथ राय को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया। इस दौरान माता कामख्या धाम करहिया पर पारसनाथ राय के साथ जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, अभिनव सिन्हा, ओमप्रकाश राय, सपना सिंह, दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली, अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल मौजूद रहे.
'