Today Breaking News

इन गर्मी विशेष ट्रेनों का जारी किया गया शेड्यूल, 10 फेरे लगाने वाली ट्रेनों का भी संचालन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे की तरफ से लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। त्योहारों के साथ में यह ट्रेनें विशेष मौके पर चलाई जाती हैं। अब रेलवे इन ट्रेनों के नंबर, शेड्यूल और रूट स्थाई करने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए विभिन्न जोन से अनुमति ली जा रही है। ताकि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर तुरंत स्पेशल ट्रेन चला दिया जाए, जिससे यात्रियों को समस्या न हो।
वहीं, गर्मी के दिनों में छुट्टियां पड़ने पर निर्धारित स्थानों पर रेलवे विशेष ट्रेन चला रहा है। इस दौरान ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
05060/05059 लालकुआं- हावड़ा- लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन संशोधित समयानुसार लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को और हावड़ा से संशोधित अवधि 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 10 फेरों का चक्कर लगाएगी।
04051 दरभंगा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन दरभंगा से 21 अप्रैल, 2024 को एकल यात्रा ट्रेन चलेगी। 04033 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन मुजफ्फरपुर से 21 अप्रैल, 2024 को एकल यात्रा ट्रेन चलाई जाएगी। 04033 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन मुजफ्फरपुर से 21 अप्रैल 2024 को एकल यात्रा के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।
नागपुर -गोरखपुर-नागपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन नागपुर से 21 अप्रैल 2024 को गोरखपुर से 22 अप्रैल को किया जाएगा।
04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन सहरसा से 22 अप्रैल, 2024 को चलाई जाएगी।
03415/03416 माल्दा टाउन-लालकुंआ-माल्दा टाउन ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन माल्दा टाउन से 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई और 05, 12, 19, 26 जून, 2024 प्रत्येक बुधवार को तथा लालकुंआ से 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई और 06, 13, 20, 27 जून,2024 प्रत्येक वृहस्पतिवार को 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी को जडचर्ला में शार्ट-टर्मिनेट होगी और जडचर्ला स्टेशन पर समय में परिवर्तन किया गया है।
'