मुख्तार अंसारी से पहले अतीक, अशरफ, मुन्ना बजरंगी, विकास दुबे की हत्या हुई; हो जांच- धर्मेंद्र यादव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव गाजीपुर मुख्तार के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमने कल्पना नहीं की थी कि ऐसे माहौल में गाजीपुर आना पड़ेगा। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश में ऐसा शासन होगा। धर्मेंद्र यादव वहां से जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत की।
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुख्तार के निधन से कई सवाल खड़े हुए हैं। परिवार के लोग लगातार आशंका जता रहे थे कि वो जेल मे सुरक्षित नहीं हैं। धर्मेंद्र ने कहा कि सपा पूरी तरह मुख्तार के परिवार के साथ खड़ी है। यूपी में न्यायिक अभिरक्षा में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। लगातार न्यायिक अभिरक्षा मे सुनियोजित संस्थागत हत्याएं हो रही हैं।
धर्मेंद्र ने कहा कि मुख्तार अंसारी से पहले, अतीक अहमद, अशरफ, मुन्ना बजरंगी, विकास दुबे की हत्या हुई। धर्मेंद्र ने कहा कि मेरी मांग है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुओ मोटो ले। इस मामले में हाईकोर्ट के वर्तमान जज से जांच कराई जाए।
धर्मेंद्र ने कहा कि मुख्तार के परिवार की रगो में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का खून दौड़ रहा है। ओवैसी, पल्लवी पटेल के गठबंधन पर बोलते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव के समय बहुत से गठबंधन बनते बिगड़ते हैं। पल्लवी पटेल आज भी सपा की विधायक हैं। इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यूपी में अखिलेश इंडिया गठबंधन के खेवनहार हैं। यूपी राहुल और अखिलेश का मान सम्मान बढ़ाएगा।
धर्मेंद्र यादव गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्तार के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। कब्रिस्तान पहुंचकर मुख्तार की कब्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।