Today Breaking News

गाजीपुर के दिलदारनगर मार्केट में ईद को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल, खरीदारी हुई तेज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर बाजार में ईद की खरीदारी तेज हो गई है। बाजार में चहल पहल बढ़ने से तैयारियों में तेजी आ गई है। यहां बाजारों में कपड़ों के साथ साथ जूते-चप्पल व श्रृंगार आदि के सामान की खरीदारी लोगों ने शुरू कर दी है। गुरुवार की सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक व शाम को 4 बजे से 6 बजे के बीच बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी तरह रोजा इफ्तार के बाद शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक बाजार में रौनक देखी गई।
दिलदारनगर क्षेत्र के बाजार, सतरामगंज बाजार, बारा स्थित रेडिमेड की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। ग्राहकों की आमद से दुकानदारों को राहत मिली है। कुर्ता पजामा व अन्य सिलाने वाले कपड़ों की खरीदारी के साथ रेडिमेड कपड़ों की खरीदारी पर लोग अधिक जोर दे रहे हैं।

गुरुवार को बाजार स्थित प्रमुख दुकानों पर ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक निकल रहे हैं। पहले की तरह खरीदारी भी हो रही है। उम्मीद है इस बार पिछले साल के घाटे की भरपाई हो जाएगी।
'