यात्रीगण...इस रूट की 30 रेल गाड़ियां निरस्त हैं और 22 ट्रेनों ने बदला अपना मार्ग, अभी देखें पूरी लिस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से गोंडा रेलमार्ग पर जगतबेला से मगहर तक करीब 15 किमी रेललाइन पर आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लग गया है। आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल के परिप्रेक्ष्य में जगतबेला से मगहर तक 14 से 16 अप्रैल तक नान इंटरलाकिंग होगी।
इस दौरान गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 30 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 22 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। नान इंटरलाकिंग पूरा होने के बाद जगतबेला से मगहर सेक्शन में एक के पीछे एक ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। ट्रैक क्षमता बढ़ने के साथ ट्रेनों की गति बढ़ेगी। समय पालन दुरुस्त होगा।
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
- 14 और 15 को चलने वाली 12532 लखनऊ- गोरखपुर इंटरसिटी।
- 15 और 16 को चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी ।
- 15 से 18 अप्रैल तक 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- 14 से 16 अप्रैल तक 05131 गोरखपुर-बहराइच पैसेंजर ट्रेन।
- 15 और 16 अप्रैल को 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस।
- 15 अप्रैल को 22531/ 22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस।
- 14 एवं 15 अप्रैल को 15273 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस।
- 14 एवं 15 अप्रैल को 15274 आनन्द विहार- रक्सौल एक्सप्रेस।
- 14 से 16 अप्रैल तक 05093 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर।
- 14 से 16 अप्रैल तक 05425 भटनी-अयोध्या धाम मेमू ट्रेन।
- 14 से 16 अप्रैल तक 05469 गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर ट्रेन।
- 14 से 16 अप्रैल तक 05471 नकहा जंगल-नौतनवा पैसेंजर।
मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
- 15 अप्रैल को 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी- वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते।
- 14 अप्रैल को 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट- वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते।
- 14 और 15 अप्रैल को 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-आनन्द नगर- गोरखपुर के रास्ते।
- 13 अप्रैल को 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-आनन्द नगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते।
- 15 अप्रैल को 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-आनन्द नगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते।
- 14 अप्रैल को 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-आनन्द नगर-गोरखपुर के रास्ते।
- 14 अप्रैल को 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-आनन्द नगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते।
- 15 अप्रैल को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-आनन्द नगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते।
- 14 और 15 अप्रैल को 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- आनन्द नगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते।
- 15 अप्रैल को 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-आनन्द नगर-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
- 15 अप्रैल को 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट- बाराबंकी के रास्ते।
- 14 अप्रैल को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज- मऊ-छपरा के रास्ते।
- 14 व 15 अप्रैल को 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी सिटी- वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते।
- 14 व 15 अप्रैल को 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते।
- 15 और 16 अप्रैल को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा- गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते।
- 14 और 15 अप्रैल को 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते।
- 15 और 16 अप्रैल को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा- गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते।
- 14 और 15 अप्रैल को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते।
- 14 और 15 अप्रैल को 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।