लखनऊ इकाना स्टेडियम में LSG और RR का मैच आज, स्टेडियम में आवाजाही का यह है निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे से IPL का मैच खेला जाएगा। राजस्थान रायल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
दोपहर तीन बजे से मैच खत्म होने के बाद 12 बजे तक शहीद पथ और स्टेडियम जाने के रास्ते में डायवर्जन लागू रहेगा।
स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों से पीक आवर में शहीद पथ पर शाम छह से आठ बजे तक आवाजाही से बचने की अपील की गई है। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
आइए जानते हैं पुलिस क्या एडवाइजरी जारी की है...
शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज और प्राइवेट बस सहित अन्य वाहन नहीं चलेंगे। यह वैकल्पिक रूट से चलेंगे। निजी वाहनों, किराये की टैक्सी और कार पर रोक नहीं होगी।
सुल्तानपुर रोड़ पर वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। अर्जुनगंज, कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से मुड़ेंगे।
मैच के समय स्टेडियम रूट पर कौन से वाहन चलेंगे कौन से नहीं
मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच में नही रूकेंगी। ये सड़क की दाई ओर ही चलेंगी। ई-रिक्शा और ऑटो शहीद पथ और सर्विस रोड़ पर नहीं चलेंगे।
अर्जुनगंज से आने वाले ई रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से होते हुये जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले आटो और ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे। अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारने के साथ में बैठाई नहीं जाएगी।
कैब के लिए भी है निर्देश
सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी कैब नहीं बैठाएगी। एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी- 112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जाएंगे।
निजी वाहनों के लिए भी दिया गया है निर्देश पास वाले वाहन अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।जिनके पास वाहन पास नही है वह अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दी जाएगी। प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी।
दो पहिया वाहन यहां पार्क करेंगे
दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगें।
VVIP और VIP के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल और पीएचक्यू के पीछे वाली सड़क पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।
प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने ईधर-ऊधर अवैध पार्किंग करने पर गाड़ी को टो उठा लिया जाएगा।
स्टेडियम में आवाजाही का यह है निर्देश
टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप के साथ में दिखेगा।
VIP के साथ आने वाले सुरक्षा कर्मियों को स्टेडियम में जाने की अनुमति बिना पास के नहीं होगी। बिना हार्ड कॉपी के टिकट के स्टेडियम में एंट्री नहीं होगी। मैच के दिन कोई काउंटर नहीं खुलेगा। मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम प्रवेश मैच की दूसरी पारी के बीच तक दिया जाएगा। स्टेडियम से निकलने के बाद दोबारा आने की अनुमति नहीं रहेगी।
पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा। यहां निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे। कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नही करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी और अनाधिकृत प्रवेश पर कार्रवाई की जाएगी।
सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ आदि ICC/BCCI के निर्देशानुसार स्टेडियम में नहीं ले जा सकते हैं।
स्टेडियम के आस पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच पीक आवर में आवाजाही के लिए इस रूट का उपयोग शाम छह बजे से आठ बजे तक न करें । इस दौरान वैकल्पिक मार्ग पर जाने की अपील की गई है।