गाजीपुर जिले में ईद को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, बाजार में दुकानों पर बढ़ी लोगों की भीड़
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जैसे-जैसे रोजा समाप्त होने को है, और उसके बाद ईद पड़ने वाली है। वैसे-वैसे बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों की खरीददारी भी बढ़ने लगी है। इन दिनों नंदगंज बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। मुस्लिम समाज की औरते रमज़ान माह में रोज़ा रखकर खरीदारी में जुटी हुई है। हर कोई कपड़े जूते चप्पल और सेवई की खरीदारी करने में लगा हुआ है।
जहां औरते अपने लिए नए-नए डिजाइन के शूट दुकानदारों से खरीद रही है। वहीं लड़कों में कुर्ता और पैंट का क्रेज आज भी बरकरार है। नन्दगंज बाजार के दुकानदार आजाद, शाज़ जलाली, जिशान अहमद, आजम, मंटू, आदि ने बताया कि मंहगाई के इस दौर में करोना काल के बाद इस साल कुछ दुकानदारी ठीक-ठाक हो रही है।
बड़ा त्योहार होने के वजह से भी आस पास के गांव सम्मनपुर, मुस्लिमपुर, कुर्बान सराय, सोरम, कुसमी खुर्द, नैसरा, पहाड़पुर, पचारा, मऊपारा, सिरगिथा, पिपराही आदि गांव के लोग की बाज़ार नंदगंज होने के वजह से बाजार में रौनक ही रौनक दिख रही है। कही लोग कपड़े तो कही औरते चूड़ी कंगन खरीदती हुई दिख रही है।